बच्चों ने CM योगी को बोला- Happy New Year महाराज जी
नववर्ष का पहला दिन गोरखनाथ मंदिर दर्शन-पूजन करने गए कुछ बच्चों के लिए यादगार बन गया। नए साल की पहली सुबह न केवल उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलाने वाली रही बल्कि उन्हें सीएम योगी को Happy New Year बोलने और जवाब में ढेर सारा प्यार-दुलार दिलाने वाली भी रही। मुख्यमंत्री योगी से मिलने वाले बच्चों में से एक बच्चे का जन्मदिन था। जिसको मुख्यमंत्री योगी का विशेष प्यार दुलार मिला।गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान सीएम योगी हमेशा की तरह सोमवार सुबह भी मंदिर परिसर का भ्रमण कर रहे थे। मंदिर परिसर का भ्रमण करते सीएम योगी की नजर कड़ाके की ठंड में मंदिर में दर्शन पूजन करने आए कुछ बच्चों पर पड़ गई। उन्होंने प्यार से उन्हें अपने पास बुलाया। सीएम योगी से मुलाकात इस तरह हो जाएगी इसका बच्चों को यकीन ही नहीं हो पा रहा था।खुश होकर बच्चे सीएम योगी के पास पहुंचे और पैर छूकर बोल पड़े Happy New Year महराज जी।यह सुनते ही सीएम योगी मुस्कुराने लगे। उन्होंने सिर पर हाथ फेरकर शुभकामनाएं आशीर्वाद देने के साथ उन्होंने बच्चों का नाम और उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा।शिवम पटेल नाम के बच्चे ने बताया कि वह प्रयागराज का रहने वाला है और परिजनों के साथ धर्मस्थलों की यात्रा करते हुए गोरखनाथ मंदिर आया है।जबकि गोरखपुर के रहने वाले बालक आकाश ने सीएम योगी से कहा कि आज उसका जन्मदिन है और वह गुरु गोरखनाथ का दर्शन कर आशीर्वाद लेने आया है।यह सुनते ही मुख्यमंत्री योगी ने उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।मुख्यमंत्री ने बच्चों को खूब पढ़ने स्वस्थ रहने और खूब आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं