ब्रेकिंग न्यूज

निराश्रित गोवंशों को शत-प्रतिशत संरक्षण कराए जाने एवं उनके भरण पोषण के सम्बन्ध में, विशेष सचिव बेसिक शिक्षा नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित


सुलतानपुर निराश्रित गोवंशों को शत-प्रतिशत संरक्षण कराए जाने एवं उनके भरण पोषण के सम्बन्ध में मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में विशेष सचिव बेसिक शिक्षा उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।     उक्त बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा गोवंशों को सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया । उन्होंने कहा कि गोवंशों को ठण्ड से बचाव हेतु त्रिपाल/अलाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने गौशालाओं में नेपियर घास की बुवाई तथा वृक्षारोपण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक गौशालाओं में नर और मादा गोवंशों को पृथक-पृथक संरक्षित किया जाय। विशेष सचिव बेसिक शिक्षा उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने जनपद की गोड़वा वि0खं0 दूबेपुर तथा हलियापुर वि0खं0 बल्दीराय गोवंश आश्रय स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, खान-पान, ठण्ड से बचाव हेतु त्रिपाल, अलाव आदि का जायजा लिया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी गोवंश खुले में न घूमे सभी का शत-प्रतिशत संरक्षण किया जाय।    इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0), उपायुक्त मनरेगा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तथा पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं