सुलतानपुर में प्रेम प्रसंग खुलने के डर से प्रेमिका के कहने पर प्रेमी ने युवक की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना का संक्षित विवरण
परशुराम तिवारी उर्फ (सुधीर) का प्रेम प्रसंग गाँव की ही एक लडकी के साथ चल रहा था । एक दिन अपनी प्रेमिका के साथ रेस्टोरेंट में चाउमीन खाने गया था हम दोनों को रास्ते में गाँव के ही (मृतक) अमित कुमार चौरसिया ने देख लिया । हमारी प्रेमिका ने कहा अब यह अमित पूरे गाँव में हम दोनों की बात फैला देगा। इस लिये हमनें अपनें दोस्तों को अमित कुमार चौरसिया को जान से मारनें का प्लान बनाया। एक हमारे दोस्त की समोसे की दुकान बल्दीराय में है उसकी सूचना पर प्लान बनाया गया। अमित कुमार चौरसिया रोजाना दूध बल्दीराय डेयरी पर देने जाता था। प्लान के मुताबिक दूध देकर बापस आते समय हम रास्ते में अमित कुमार चौरसिया के साथ साइकिल में बैठ गये आगे मेरा दोस्त खडा था हम दोनों नें मिल कर अमित को मार कर शव को शारदा नहर पर फेक दिया। घर वालों को मुझ पर शक न हो इस लिये परिजनों के साथ में उसकी खोजबीन में लग गया। मौका देखते ही मैं ननिहाल जा कर वहाँ से सूरत जानें वाला था। तभी परिजनों को शक हुआ तो परशुराम तिवारी को हिरासत में लिया गया पूछताछ करनें पर घटना का खुलासा किया गया। इस घटना में कुल 04 व्यक्ति सम्मिलित थे। 01 अभियुक्त परशुराम तथा 02 नाबालिग दोस्त व प्रेमिका के विरुध्द सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं