ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर बेटी अलका ने क्षेत्र को गौरवांवित किया, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में सरकारी इंजीनियर पद पर हुआ चयन


सुलतानपुर कर्मचारी चयन आयोग की  अखिल भारतीय कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया ,जिसमें सिविल, इलेक्ट्रिकल तथा मेकेनिकल की 1374 सीटों के लिए डिप्लोमा , बीटेक तथा एमटेक योग्यता रखने वाले लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए थे । जिसमे जिले की बिजेथुआ महावीरन गांव की बेटी अलका ने एसएससी भर्ती की प्री और मेंस परीक्षा उत्तीर्ण कर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग विभाग में बतौर कनिष्ठ अभियंता पद पर चयनित होकर क्षेत्र को गौरवांवित कर दिया।

अलका के पिता  राकेश जिला पंचायत सुल्तानपुर में सीनियर क्लर्क और मां  राजकुमारी गृहणी हैं। माता की अस्वस्थता के चलते घर के काम बटाने की वजह से अलका की प्रारंभिक से लेकर डिप्लोमा तक की पढ़ाई जिले के शिक्षण संस्थाओं  में घर पर रह कर हुई । राजकीय पॉलीटेक्निक केनौरा सुल्तानपुर से 2020 में सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया। तत्पश्चात इंजीनियर भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रयागराज की एक्सीलेंटविजन से ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से तैयारी की। अपनी सफलता का मार्गदर्शन श्रेय अंब्रीश श्रीवास्तव , सुमित सेंगर और बलवीर सिंह को दिया।पिछली बार एसएससी जेई भर्ती परीक्षा में मुख्य परीक्षा से असफल होने के बाद पुनः धैर्य , आत्मविश्वास और ईमानदारी से सतत अध्ययन करते हुए इस बार सीपीडब्ल्यूडी में चयनित होकर पैरेंट्स, गुरुजनों और क्षेत्रवासियों का मान बढ़ाया।  बड़ी बहन वर्षा , छोटी बहन अंचल और छोटा भाई आदर्श के खुश हैं। गुरुजी अरहम सिद्दीकी ने कहा शुरू से ही मेधावी अलका भविष्य में और भी सफलताएं अर्जित करेगी।अलका ने अपनी  कामयाबी में अपनी सहेलियों  पूजा और वशिष्ठ का भी महत्वपूर्ण योगदान बताया। अलका की इस शानदार कामयाबी पर शिक्षक नवीन वर्मा , जीतू शाक्य , शशि भूषण सिंह और  रवि शंकर वर्मा ने बधाइयां दी।

कोई टिप्पणी नहीं