ब्रेकिंग न्यूज

बिना टिकट सफर करते मिले दरोगा-सिपाही,रेलवे ने वसूला जुर्माना


 कानपुर सेंट्रल स्टेशन में रेलवे की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल रेलवे को कई बार शिकायत मिली थी कि सिविल ड्रेस में पुलिस के जवानों के साथ कई यात्री भी अक्सर बिना टिकट के सफर करते हैं। इसके बाद विभाग एक्शन में आया।GRP और RPF के मौजूदगी में 17 ट्रेनों में छापेमारी की गई। जवानों को देख कई यात्री रेलवे स्टेशन की बाउंड्री कूद भाग निकले। छापेमारी से बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों के बीच हड़कंप मच गया।डिप्टी सीटीएम के नेतृत्व में 9 टीमों ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर छापेमारी की।इस दौरान 12 दरोगा ,10 सिपाही समेत 269 लोग बिना टिकट यात्रा करते मिले।इन लोगों से रेलवे के अधिकारियों ने 52 हजार जुर्माना भी वसूला। इस दौरान पुलिस और चेकिंग स्टाफ के बीच नोकझोक भी हुई।

कोई टिप्पणी नहीं