अयोध्या में उमड़ रहा रामभक्तों का सैलाब


अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है और रामलला अपने भव्य और दिव्य गर्भगृह में विराज चुके हैंभव्य प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब आम राम भक्त रामलला के दर्शन करने को आतुर हैं।आज  मंगलवार से आम श्रद्धालुओं के लिए राम मंदिर का कपाट खुल गया।

 कई तरह के प्रतिबंध बसें व ट्रेनों के बंद होने के बावजूद अयोध्या में लाखों श्रद्धालु मौजूद हैंरामनगरी अबी राम भक्तों से पटी पड़ी हैअयोध्या में जगह-जगह डायवर्सन हो रहा है पुलिस प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने में जुटा है फिलहाल इस समय राम लला के पट बंद हो गए हैं और अब 2:00 बजे के बाद ही रामलला भक्तों को दर्शन देंगेअब रामभक्त दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक दर्शन कर सकेंगे सुबह में 7 बजे से 11.30 बजे तक ही दर्शन का समय है।

Post Comment

कोई टिप्पणी नहीं