ब्रेकिंग न्यूज

AI के जरिए अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा




रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने वाला है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश भर की कई बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं। ऐसे में अयोध्या में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं।देश की सुरक्षा एजेंसियां रॉ और इंटेलिजेंस ब्यूरो शहर के चप्पे-चप्पे पर पहरा देंगी।इस दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भी मदद ली जाएगी।राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान अयोध्या में लोगों की सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। यहां आने-जाने वालों पर IB और रॉ के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए नजर रखी जाएगी। इसको लेकर पूरी रणनीति तैयार कर ली गई है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचने वाले हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जाएगी।मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक  अयोध्या की AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से निगरानी करने के लिए एक डेटाबेस तैयार किया गया है।इसके जरिए शहर में आने-जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इससे पहले पुलिस शहर की सुरक्षा के लिए कई आधुनिक उपकरण खरीदने जा रही है।इसके लिए सरकार की तरफ से 90 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है। इस बजट में ड्रोन खरीदे जाएंगे जो निगरानी करने में मददगार साबित होंगे।अयोध्या पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहर की सुरक्षा के लिए येलो जोन और रेड जोन में बांटा जाएगा। इस दौरान रॉ, इंटेलिजेंस ब्यूरो और एनएसजी शहर पर नजर बनाए रखेंगी। इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भी मदद ली जाएगी। इसके लिए डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री समेत देश की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं