ब्रेकिंग न्यूज

शीतलहर से कंपकंपाने लगे लोग, 4 डिग्री तक गिरा पारा


यूपी 
में कड़ाके की सर्दी और शीत लहर से लोग ठिठुरने पर मजबूर हो गए हैं। बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी कई जगहों पर बारिश और घने कोहरे का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक़ आज पूरे यूपी में एक या दो स्थानों छोड़कर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।इसके अलावा राज्य में  घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पश्चिमी यूपी के हिस्सों में आज ठंडा से अधिक ठंडा दिन रहने का अनुमान जताया गया है।शुक्रवार को भी कई जगहों पर फिर बारिश की संभावना जताई गई है। 6 और 7 जनवरी को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। लेकिन इस बीच भी हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। 8 और 9 जनवरी को एक बार फिर प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा और कई जगहों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है। हालांकि इस बीच अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई ख़ास बदलाव के आसार नहीं है।उत्तर प्रदेश में आज झांसी, जालौन, कानपुर, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, फ़तेहपुर, रायबरेली, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी, मिर्ज़ापुर, सुलतानपुर ,चंदौली और सोनभद्र में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं