ब्रेकिंग न्यूज

UP Police में निकली 60 हजार सिपाहियों की भर्ती,27 दिसंबर से करें आवेदन


 यूपी पुलिस में कांस्टेबल भर्ती की राह देख रहे उम्मीदवारों का इंतजार समाप्त हो गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने विभाग में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती की घोषणा की है।इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अधिसूचना  जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार कुल 60244 पदों में से 24102 पद आनारक्षित हैं।वहीं ईड्ब्लयूएस के लिए 6024, OBC के लिए 16264, SC के लिए 12650 एवं ST के लिए 1204 पद आरक्षित हैं।भर्ती के लिए उम्मीदवारों को uppbpb की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भरना होगा। इसके लिए 27 दिसंबर से लिंक उपलब्ध कराई जाएगी वहीं 16 जनवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे। वहीं आवेदन में संशोधन 18 जनवरी तक किया जा सकेगा। बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 400 रूपए निर्धारित है।यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 10वीं एवं 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा उनकी उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए।आय़ु सीमा में OBC, SC, ST एवं अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आरक्षण के नियमानुसार छूट दी जाएगी।यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी.। जोकि कुल 300 अंको की होगी।लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षण में शामिल होना होगा। इसके तहत पुरूष उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 168 सेनी होनी चाहिए। ST वर्ग के लिए यह 160 सेमी निर्धारित है। वहीं पुरुषों के सीने की चौड़ाई 79 सेमी और फुलाने पर 84 सेमी होनी चाहिए।ST वर्ग के लिए यह क्रमश: 77 और 82 सेमी है। महिला उम्मीदवारों की हाइट न्यूनतम 152 सेमी होनी चाहिए। ST वर्ग की महिलाओं की हाइट 147 सेमी होनी चाहिए। वहीं वजन कम से कम 40 किलो होना चाहिए।मानक परीक्षण में सफल अभ्यर्थियों को शारीरित दक्षता परीक्षण देना होगा। जिसमें पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ और महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं