ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में खाली हुई 2 विधानसभा सीट


यूपी में
अब जल्द ही दो विधानसभा सीटों पर भाजपा और सपा  के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। पिछले दिनों नाबालिग से दुष्कर्म मामले में सजा मिलने के बाद सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक रहे रामदुलार गौड़ की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। जिसके बाद ये सीट खाली हो गई है।वहीं लखनऊ पूर्व  की सीट भी खाली है।ये सीट भाजपा विधायक आशुतोष टंडन  के निधन के बाद खाली हो गई है। चुनाव आयोग जल्द ही इन सीटों पर चुनाव का एलान कर सकता है।रामदुलार गौड़ की सदस्यता रद्द होने के बाद इस सीट को लेकर कई दावेदार सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भाजपा विधायक आशुतोष टंडन के निधन के बाद से लखनऊ पूर्व की सीट भी खाली है। ऐसे में जल्द ही चुनाव आयोग इन दोनों सीटों पर चुनाव कराने की घोषणा कर सकता है।ऐसे में जल्द ही एक बार फिर से सपा और भाजपा के बीच सियासी मुक़ाबला देखने को मिल सकता है। दु्द्धी और लखनऊ पूर्व इन दोनों की सीटों पर भाजपा का कब्जा था।दूसरी तरफ इन सीटों पर अब भाजपा और सपा दोनों दलों में कई उम्मीदवार भी अपनी-अपनी दावेदारी में जुट गए हैं। इन नेताओं ने टिकट पाने के लिए अभी से अपने पासे फेंकना शुरू कर दिया है।  नियम के मुताबिक अगर किसी विधायक या सांसद के निधन या किन्ही अन्य परिस्थितियों में सदस्यता रद्द होने की वजह से सीट खाली होती है तो चुनाव आयोग को 6 महीने में दोबारा चुनाव कराने होते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं