ब्रेकिंग न्यूज

भारत में मिला कोरोना का नया वेरिएंट JN.1

 


देश में लगभग 2 साल तक चिंता का पर्याय बने रहे कोविड वायरस ने एक बार फिर से सभी को चिंता में डाल दिया है इसके एक नये वैरिएंट के बारे में पता चला है जोकि अभी तक के मिले सभी वैरिएंट का एक नया वर्जन है JN.1 उप-संस्करण BA.2.86 ( पिरोला ) का एक नया उप-वंश है-जो अपने आप में व्यापक रूप से प्रसारित ओमीक्रॉन वैरिएंट का एक ऑफ-शूट है हाल ही में केरल में एक 78 साल की महिला शनिवार को देश में इस वेरिएंट से संक्रमित होने वाली पहली महिला थीं जिनके Sars-CoV-2 के JN.1 वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुईये वही वेरिएंट है जिसके बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनिया के सभी देशों को चेतावनी जारी की थी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण के कुल 127 मामले आए हैं जिनमें से अकेले 111 मामले केरल के हैंICMR  के महानिदेशक डॉ राजीव बहल ने कहा कि तिरुवनंतपुरम जिले के काराकुलम में 8 दिसंबर को RT-PCR जांच में यह मामला मिला था। 79 वर्षीय महिला में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी  के हल्के लक्षण थे और वह कोविड से उबर चुकी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं