ब्रेकिंग न्यूज

AI के जरिए रिश्‍तेदार की आवाज निकालकर बैंक अकाउंट से उड़ाए रुपये

 


देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी में विकास के साथ ही इसके दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं। अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से भी ऑनलाइन ठगी की वारदात सामने आने लगी है।आरोपी लोगों को फेक चेहरा और आवाज बदलकर ठगी का शिकार बना रहे हैं। आम जनता को अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धोना पड़ रहा है। हालांकि सरकार और साइबर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरुक किया जाता है। लखनऊ से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरीए रिश्तेदार की आवाज निकालकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।पूरे मामले में आरोपी ठग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिये युवक से उनके मामा की आवाज में बात की और करीब 45 हजार रुपये खाते से गायब कर लिए। ठग ने पीड़ित के खाते में रकम भेजने के फर्जी मैसेज भेज उससे ऑनलाइन पैसे मंगवा लिए।दरअसल लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विनीत खंड निवासी कार्तिकेय मिश्र ने FIR दर्ज करवाते हुए बताया कि 15 दिसंबर को सुबह उनके रिश्तेदार मामा की आवाज में फोन आया जिस पर उससे UPI के जरीए पैसे भेजने की सहायता मांगी गई। आरोपी ने कहा कि वह मेरे खाते में 90 हजार रुपये भेज रहे हैं और मुझसे कहा की यह रुपये उसे किसी जानने वाले को भेजना है। उनके UPI से पूरे पैसे नही जा रहे हैं। आरोपी ने अपने नंबर से बैंक के मैसेज की नकल बनाकर मेरे नंबर पर मैसेज किया और उसमें 10,000, 10,000, 30,000 और 40,000 रुपये मेरे खाते में प्राप्त होने के मैसेज भेजे।पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उसने कुल 12 बार में करीब 3 हजार रुपये ठग के अकाउंट में ट्रांस्फर किए। इस दौरान 40 हजार रुपये का ट्रांसैक्शन फेल होने के कारण वापस बैंक में आ गए।इस तरह से कुल 93 हजार में से 48,500 रुपये वापस आ गये और 44,500 रुपये खाते से कट गये। पीड़ित कार्तिकेय ने गोमतीनगर थाने में FIR दर्ज कराई है।वहीं FIR दर्ज कर गोमती नगर पुलिस जांच में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं