युवाओं को CM योगी का बड़ा तोहफा,UP Police भर्ती आयु सीमा में दी 3 साल की छूट
UP Police भर्ती को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को बड़ी राहत दी है।ओवर ऐज हो चुके अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है। इस आयु छूट को युवाओं के लिये बड़ी राहत माना जा रहा है।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने युवाओं की मांग को मान लिया है। इसके तहत अब UP Police भर्ती में युवाओं को उम्र में तीन साल की छूट दी जाएगी।
देर शाम मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X पर इसकी जानकारी साझा की ।मुख्यमंत्री योगी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए अभ्यर्थियों को यह तोहफा दिया है।उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि आपकी सरकार युवाओं के हितों और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।इसी क्रम में @Uppolice में रिजर्व सिविल पुलिस के पद पर भर्ती के लिए चल रही प्रक्रिया में सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया गया है।इस फैसले ने UP Police की तैयारी कर रही युवाओं में नई जान फूंकी है जो ओवर ऐज हो चुके थे।पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं का कहना है कि 2018 के बाद कोई भी UP Police की भर्ती नहीं हुई। उस दौरान वह अंडर ऐज थे। लेकिन इन पांच सालों में भर्ती न होने की वजह से उनकी आयु समय सीमा समाप्त हो चुकी थी. खुशी की बात है कि 60000 से अधिक वैकेंसी निकाली गई. लेकिन वे उनके किसी काम की नहीं थी, क्योंकि उनकी आयु सीमा समाप्त हो चुकी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका दर्द समझा और आयु सीमा बढ़ाई अब उनके पास अंतिम उम्मीद है।अपने सपनों को पूरा करने की.अभी तक पुलिस भर्ती के लिए पुरुष वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु 18 साल से 22 वर्ष तक रखी गई थी। वहीं, महिला उम्मीदवारों के लिए 18 वर्ष से 25 वर्ष वायु सीमा तय थी. इसके अलावा SC, ST, OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।अब तीन साल की छूट दे दी गई है. अब 18 से 25 साल तक आयु सीमा के युवा भी आवेदन कर सकेंगे।अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
कोई टिप्पणी नहीं