सुल्तानपुर में बोले मुगलों का राज था, उन्होंने छीन लिया।आज ताकतवर हैं हम, लेने जा रहे मथुरा :-सांसद संगमलाल गुप्ता
सुलतानपुर प्रतापगढ़ के सांसद संगमलाल गुप्ता सुल्तानपुर पहुंचे। उन्होंने राममंदिर के मुद्दे पर मीडिया से चर्चा की। "सांसद ने कहा कि मुगलों ने हमारी विरासत को छीन लिया था। मुगलों का राज था । उन्होंने छीन लिया, आज हम ताकतवर हैं तो हम अपने सनातन धर्म को छीन लेंगे। उसमें किसी को कोई रोक टोक होना नहीं चाहिये।सांसद संगमलाल गुप्ता ने आगे कहा कि हम अयोध्या लिए तो हमने अपनी खोई हुई विरासत को लिया है। ना की हमने किसी के धर्म को कैप्चर किया है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाया गया तो हिंदुओं के आस्था थे भगवान भोले शंकर। उसी तरह अगर हम मथुरा को लेने जा रहे हैं तो उसमें किसी को कोई रोक टोक होना नहीं चाहिए। जिस दिन मुगल ताकत में थे हमारी मंदिरों को खंडित करके वहां मस्जिदों का निर्माण कर दिया। गुंबद लगा दिए। आज हम ताकत में हैं तो हम क्यों नहीं ले लेंगे।सांसद ने ये भी कहा कि 500 सालों से जो प्रलम्बित था आजतक और 140 करोड़ जनता की आस्था थी राम प्रभु हम लोगों के आराध्य हैं। और वो सपना अगर साकार होने जा रहा है तो उससे ज़्यादा हर्ष और खुशी हो नहीं सकती है। उस दिन का नजारा देखने के लिए पूरा देश ही नहीं पूरी दुनिया पलकें खोलकर रखी हुई है। अगर मोदी की सरकार नहीं होती तो आज 140 करोड़ जनता का सपना साकार नहीं होता। उन्होंने ये भी कहा राममंदिर हमारा राजनीति का कोई मुद्दा नहीं है। राममंदिर हमारे एजेंडे में था, हम सौगंध राम की खाते हैं मंदिर वही बनाएंगे। आज विपक्ष के लोग उसी अयोध्या से अपनी राजनीतिक पारी खेलने की शुरुआत कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं