ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर सीएम के निर्देश आते ही उठी बड़ी मांग: लाभांश बढ़ाए जाने को लेकर कोटेदार परेशान


सुलतानपुर मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए "राशन वितरण में यदि कहीं कोटेदार अथवा अन्य किसी कार्मिक द्वारा गड़बड़ी की जाती है तो ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।" इसी समय सुल्तानपुर में 'ऑल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश' के बैनर तले कोटेदारों ने मांग उठा दी, हमें जो लाभांश दिया जा रहा है, उससे इस महंगाई में भरण पोषण नहीं हो पा रहा है। लाभांश बढ़ाया नहीं गया तो एक जनवरी से वितरण कार्य से विरत रहेंगे।जिला इकाई के उचित दर विक्रेता ने जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी के जनता दर्शन में पहुंचे। अपर उपजिलाधिकारी संजीव कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा। उचित दर विक्रेताओं की मांग थी कि हमें जो लाभांश दिया जा रहा है।उससे इस महंगाई में भरण पोषण नहीं हो पा रहा है। उचित दर विक्रेताओं का आरोप है कि हम लोगोे को 90 रुपए प्रति कुंतल लाभांश दिया जा रहा है। जबकि हरियाणा, गोवा, केरल आदि प्रदेशों में 200 रुपए प्रति कुंतल लाभांश दिया जा रहा है। महाराष्ट्र में 150 रुपए, तो राजस्थान में 125 रुपए प्रति कुंतल लाभांश मिल रहा है। जबकि गुजरात में 20 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है।कोरोना काल से ही उचित दर विक्रेताओं द्वारा प्रधानमंत्री अन्न योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लोगों को निःशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। परिवार की चिंता न करते हुए उचित दर विक्रेताओं द्वारा कठिन समय में राशन वितरण किया है। जिसके लिए उन्हें केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा प्रशस्त पत्र भी मिला है। लेकिन लाभांश की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से लाभांश बढ़ाए जाने की मांग की है। उचित दर विक्रेताओं ने बताया कि अगर उनका लाभांश बढ़ाया नहीं गया तो एक जनवरी से वितरण कार्य से विरत रहेंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

कोई टिप्पणी नहीं