ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट


यूपी 
में सर्दी के साथ कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों  में घना कोहरा छाया रहा। कई इलाकों में तो दृश्यता ज़ीरो तक पहुंच गई। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक 31 दिसंबर तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं।अगले 3 दिनों तक कोहरा अभी और परेशान करेगा लेकिन नया साल पर कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक आज बुधवार को भी मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान जताया गया है। जबकि तराई वाले इलाक़ों में एक बार फिर घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। करीब आधा प्रदेश आज कोहरे की सफेद चादर से ढके रहने की आशंका जताई गई है। 28 और 29 दिसंबर को भी मौसम शुष्क रहेगा और हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा।नये साल पर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है।उत्तर प्रदेश में अगले 4-5 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव देखने को मिलेगा। पिछले 24 घटों में नजीबाबाद में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.0 दर्ज किया गया, वहीं हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 6.2, मुरादाबाद में 8.6, आगरा में 9.7 और राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ज़्यादातर इलाक़ों में तापमान 6.0 से 12.2 डिग्री के बीच बना हुआ है। प्रदेश में अगले तीन चार दिन कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं