महाविद्यालय में वितरित किया गया स्मार्टफोन
सुलतानपुर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से छात्र-छात्राओं को अच्छी व ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं। सुलतानपुर जिले के कई कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। गुरुवार को कुड़वार क्षेत्र के धर्मा देवी बद्री प्रसाद स्मारक महाविद्यालय कुड़वार में बीएड और बीए तृतीय वर्ष के छात्र और छात्राओं को महाविद्यालय के प्रबंधक ने स्मार्टफोन वितरित किया।
प्रिया सिंह, आकांक्षा,आलोक कुमार ,अमित कुमार, अंजलि, अभिषेक कुमार को महाविद्यालय प्रबंधक दयाराम यादव ने स्मार्टफोन वितरित किया। महाविद्यालय प्रबंधक दयाराम यादव ने कहा कि सरकार ने स्मार्टफोन वितरण करके एक अच्छी पहल की है।बीएड के 104 और बीए तृतीय वर्ष के 267 छात्र और छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया।इस मौके पर महाविद्यालय प्रिंसिपल मोनराज पाल अजय, श्याम करन, धनंजय यादव सहित विद्यालय के अध्यापक छात्र और छात्राएं मौजूद रहे।
Good
जवाब देंहटाएं