ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर में सर्दी और कोहरे के चलते नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी


दिल्ली NCR समेत पूरा उत्तर भारत सर्दी और कोहरे की चपेट में है। धुंध की वजह से कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो हो गई है। कंपकपाने वाली ठंड पड़ रही है। सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। ऐसे में सुलतानपुर जिले में सर्दी और कोहरे को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 12 तक के छात्रों का सभी स्कूलों में 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रशासन ने अवकाश घोषित किया।जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने आदेश जारी किया कि जिले में सभी बोर्ड के कक्षा 1 से लेकर 12 तक मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई, बेसिक शिक्षा परिषद, यूपी बोर्ड ,संस्कृत बोर्ड के स्कूल अत्यधिक ठंड को देखते हुए 29 और 30 दिसंबर को बंद रहेंगे। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चौधरी और जिला विद्यालय निरीक्षक ने आदेश जारी किया है।

कोई टिप्पणी नहीं