सुल्तानपुर का विवेक हत्याकांड: हत्यारोपी 3 साथी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल
सुल्तानपर में जयसिंहपुर सीओ और गोसाईंगंज एसओ ने तीन दिनों के अंदर मासूम विवेक की हत्या में नामजद तीन साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि बच्चे का मुंह-नाक और गला दबाकर हत्या की थी। शव को हौज में डाल दिया था। गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के उघड़पुर में बीते शनिवार की रात राघवराम धूरिया पुत्र स्व. गुरुदीन का बेटा विवेक कुमार उम्र 9 वर्ष लापता हो गया। परिजनो की तहरीर के आधार पर तीन नामजद के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। गुमशुदा बच्चे की खोजबीन की गयी तो अगले दिन उसका शव वादी के घर से करीब 200 मीटर पूरब मंदिर के पास बने नलकूप के हौज में मिला था। सीओ प्रशांत सिंह ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए गोसाईगंज एसओ आरबी सुमन के साथ विवेचाना शुरू कराया।प्रकाश में आया कि आरोपी अभिशेष उर्फ अभिषेक धूरिया पुत्र प्रेमनाथ धूरिया निवासी बसंतपुर थाना कोतवाली देहात, आलोक धूरिया उर्फ नागेश्वर पुत्र शोभनाथ धूरिया और शिवम दूबे पुत्र सुरेश दूबे निवासी उघड़पुर थाना गोसाईगंज ने घटना को कारित किया है। पुलिस ने तीनों को उघड़पुर चौराहे पर बने गेट के पास मुखबिर की सूचना पर पकड़ा। आरोपियों ने मृतक विवेक कुमार को गांव के उत्तर तरफ महुआ के पेड़ के नीचे मुंह, नाक, गला दबाकर हत्या कर शव को छिपाने और नलकूप के बने हौदा (हौज) में डालने की बात स्वीकार किया। तीनों ने आरोपियों ने बताया कि मृतक विवेक कुमार ने आरोपी अभिषेक का हाथ में पहनने वाला स्टील का कड़ा ले लिया था। मांगने पर न देने एवं गाली दे देने के कारण तीनो लोगो द्वारा मृतक विवेक कुमार को पकड़ कर उसका नाक, मुंह, गला दबाकर हत्या कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं