ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 201 जोड़ों का हुआ विवाह


सुलतानपुर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला पंचायत परिसर में कुल 201 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया।

जिसमें 198 जोड़े हिन्दू व 03 जोड़ा मुस्लिम का शामिल हैं, जिनका सामूहिक विवाह धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार कराया गया।कार्यक्रम में  सांसद/पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गाँधी विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह,  विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह, अध्यक्ष, जिला पंचायत ऊषा सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह सहित जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिओम नारायन चन्द, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह सहित आदि द्वारा नव-विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद दिया । तथा वैवाहिक सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान करते हुए नव-दम्पत्तियों के सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की ।  कार्यक्रम के आयोजक अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिओम नारायन चन्द व जिला समाज कल्याण अधिकारी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी जिला पंचायत दिनेश सिंह, सहायक विकास अधिकारी (स0क0) मुदित श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी(स0का0) विपिन यादव एवं ग्राम विकास अधिकारी(स0का0) नीरज कुमार गौतम सहित कार्यालय जिला पंचायत एवं समाज कल्याण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

कोई टिप्पणी नहीं