ब्रेकिंग न्यूज

बहू IPS अफसर, पोल खुली तो सब हैरान

 


बदायूं जिले में फर्जी IPS अफसर बनकर अलापुर इलाके में रौब झाड़ने वाली युवती के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अलापुर इलाके में 15 दिन पहले एक युवती के पुलिस की वर्दी में फोटो वायरल हुए थे। युवती IPS अधिकारी की वर्दी पहने थी। वर्दी पर अशोक की लाट लगी थी। साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस के स्थान पर IPS लिखा था। गांव में छानबीन के दौरान पता चला था कि युवती काजल यादव मूलरूप से लखनऊ की रहने वाली है। उसने करीब 7 माह पहले दारानगर के एक युवक से शादी की थी। युवक गाजियाबाद की एक कंपनी में काम करता है। एक एप के माध्यम से दोनों संपर्क में आए थे। युवक ने खुद को एक कंपनी में मैनेजर बताया था जबकि युवती ने कहा था कि वह IPS की ट्रेनिंग कर रही है। युवती कई बार गांव आकर रही। एक दिन वह IPS अधिकारी की वर्दी पहनकर आई। तब उसका गांववालों ने फूल माला पहनाकर उसका स्वागत किया था। इसके फोटो भी वायरल हुए थे।बताया जा रहा है कि युवती खुद को IPS अधिकारी बताकर रौब झाड़ती थी। महिला IPS के गांव दारा नगर आने और उसका स्वागत होने का मामला चर्चा में आया तो पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई।अलापुर थाने के SI ने युवती काजल यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।अलापुर थाने के SI की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार जानकारी मिली कि दारानगर गांव के रहने वाले नेमपाल की पत्नी काजल यादव के कुछ फोटो सोशल मीडिया वायरल हो रहे हैं। उन फोटो को देखने पर पाया गया क‍ि काजल यादव ने उप्र पुलिस की वर्दी पहनी है, जिस पर IPS लिखा हुआ है। इसके साथ ही गांव के लोग उसे गांव की IPS बहू समझ कर फूल-मालाओं से स्वागत कर रहे हैं। इस तरह से वह गांव की भोली भाली जनता को धोखा दे रही है और लोकसेवक की वर्दी को पहन कर उसका गलत उपयोग कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं