ब्रेकिंग न्यूज

एम्स - तीन हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती


एम्स दिल्ली में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है। यहां 10वीं, 12वीं पास युवाओं के लिए 3 हजार से ज्यादा पदों पर रिक्ति की घोषणा की गई है इन सभी नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।एम्स दिल्ली में नौकरी के लिए 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।इस सरकारी नौकरी से जुड़ी सभी डिटेल्स एम्स दिल्ली द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन पर चेक कर सकते हैं  इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन का प्रोसेस पूरा करना होगा।पद- 3036 (नॉन टीचिंग स्टाफ)  ये सभी पद ग्रुप B और C के अंतर्गत आते हैं।आवेदन की अंतिम तारीख- 01 दिसंबर 2023।एम्स दिल्ली के जॉब नोटिफिकेशन के अनुसार 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवारों के अलावा इन जॉब्स के लिए डिप्लोमा हासिल किए युवा भी अप्लाई कर सकते हैं  सिर्फ यही नहीं इनमें से कई पद बीई, बीटेक डिग्री हासिल कर चुके युवाओं के लिए भी हैं।सभी सर्टिफिकेट व डिग्री मान्यता प्राप्त बोर्ड व यूनिवर्सिटी के होने चाहिए।एम्स की प्रक्रिया के जरिए चुने गए उम्मीदवारों को 15 संस्थानों में से किसी में भी नियुक्ति दी जा सकती है। एम्स दिल्ली द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एम्स – बठिंडा, भोपाल, बीबीनगर, बिलासपुर, दिल्ली, देवघर, गुवाहाटी, जोधपुर, कल्याणी, मंगला गिरी, नागपुर, पटना, रायबरेली, ऋषिकेश और विजयपुर इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के पार्टिसिपेटिंग इंस्टीट्यूट्स हैं।एम्स के 3036 पदों पर भर्ती के लिए 01 दिसंबर 2023 तक आवेदन करना होगा।इसके लिए फॉर्म भरते समय निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। एम्स में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले जनरल, OBC और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3000 रुपये शुल्क जमा करना होगा। वहीं SC, ST कैंडिडेट्स को 2400 रुपये शुल्क देना होगा।PH वर्ग वालों को कोई शुल्क नहीं देना है।


कोई टिप्पणी नहीं