ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने गोवंश आश्रय स्थल का किया आकस्मिक निरीक्षण


सुलतानपुर जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने वृहद गोवंश आश्रय स्थल गोड़वा, विकास खण्ड दूबेपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया । जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, खान पान, भूषा, हरा चारा, दैनिक सत्यापन रजिस्टर आदि का अवलोकन कर जायज़ा लिया ।  निरीक्षण के दौरान गोवंश आश्रय स्थल में 242 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें 94 नर तथा 148 मादा संरक्षित है, जो सभी स्वस्थ पाये गये। पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा नियमित रूप से गोवंशों का देखभाल किया जाना पाया गया। गोवंशों को भूषा व हराचारा नियमित रूप से दिया जा रहा है। गोवंशों हेतु पेयजल की व्यवस्था व साफ-सफाई, रहने हेतु टीनशेड आदि का निर्माण हुआ पाया गया।  जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर को निर्देशित किया गया कि गोवंशों हेतु नियमित रूप से साफ-सफाई, हरा चारा, पशु चिकित्सकों की नियमित विजिट कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने निर्देशित किया कि ठंड के दृष्टिगत गोवंशों हेतु त्रिपाल, काउकोट आदि की व्यवस्था समय से पहले सुनिश्चित करायें।  

कोई टिप्पणी नहीं