सुल्तानपुर में टेंट लगा रहे युवक को लगा करंट,सीएचसी लेकर पहुंचे लोग तो डॉक्टर ने किया मृत घोषित
सुल्तानपुर कुड़वार थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में आज उस समय हड़कंप मच गया जब टेंट लगाने गया एक युवक करंट के चपेट में आ गया। लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअस्ल कुड़वार थानाक्षेत्र के पूरे देवराम प्रतापपुर निवासी अमन कोरी उर्फ सिंपल (23) पुत्र स्वर्गीय हरिराम कुड़वार थाना अंतर्गत कस्बे में नेशनल टेंट हाऊस पर मजदूरी करता था। आज वो थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार में टेंट लगाने गया था। जहां टेंट लगाते समय वो एकाएक 11 हजार लाइन के करंट की चपेट में आकर गिर पड़ा। लोग आनन-फानन में उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार पहुंचे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना परिवार वालों को हुई तो घर पर कोहराम मच गया। पुलिस ने सिंपल के शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक सिंपल 6 भाई बहनों में चौथे नंबर पर था।
कोई टिप्पणी नहीं