ब्रेकिंग न्यूज

यूपी के कई ज‍िलों में बार‍िश

 


लखनऊ में शनिवार की सुबह लोगों की जोरदार बारिश और बादलों के गरजने के साथ हुई है। लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक लखनऊ समेत पूरे यूपी में आज दिन भर रुक-रुक कर बारिश होगी। कल भी मौसम ऐसा ही रहने का पूर्वानुमान है। बदले हुए इस मौसम की वजह से अब तापमान में और गिरावट होगी तो ठंड बढ़ेगी।लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक  ने बताया कि‌ हरियाणा और पंजाब की ओर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर यूपी के मौसम पर नजर आने लगा है। यही वजह है कि लखनऊ समेत पूरे यूपी में अचानक मौसम ने करवट ली है। यह सिलसिला भी रविवार तक जारी रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि बारिश बहुत तेज नहीं होगी लेकिन रुक-रुक कर हल्की होती रहेगी।मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिकने बताया कि अचानक हुई इस बारिश की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी।इस वजह से यूपी में ठंड बढ़ेगी और लोगों को ठंड का एहसास होगा।

कोई टिप्पणी नहीं