ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर में भाजपा जिला मंत्री पर जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार


सुलतानपुर भाजपा जिला मंत्री पर जानलेवा हमले के 3 आरोपी गिरफ्तार। आजमगढ़ जिले के एक आरोपी की तलाश जारी । जेल में तैयार हुई थी घटना की स्क्रिप्ट ।भाजपा जिला मंत्री राजेश सिंह पर जानलेवा हमला करने वाले तीन हमलावरों को अखंडनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े तीन आरोपी कादीपुर के रहने वाले हैं जबकि फरार एक आरोपी आजमगढ़ जिले का निवासी है। 10 दिन पूर्व भाजपा जिला मंत्री जब अपनी दुकान पर बैठे हुए थे तब बाइक सवार बदमाश फायर कर भाग निकले थे।

इस मामले में भाजपा नेता बाल-बाल बच गए थे।पुलिस अधीक्षक  सोमेन बर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के राजानगर जगदीशपुर निवासी शुभम दुबे उर्फ बवाली, कादीपुर के कटसारी निवासी शिवेंद्र सिंह उर्फ शानू व कादीपुर के मालापुर निवासी रजनीश को गिरफ्तार किया है। वही इस मामले में आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना अंतर्गत पलिया अढ़ाई निवासी सारिम उर्फ कैफी का नाम प्रकाश में आया है वो अभी फरार है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए शुभम का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। कुछ दिन पूर्व वो जेल में बंद था वही पर उसने इसकी स्क्रिप्ट तैयार की थी। बाहर निकलने के बाद उसने अपने साथियों को तैयार किया और घटना को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के पास से तमंचा और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली गई है। शुभम पर करीब 15 मामले दर्ज हैं। इन्हें जेल भेजा जा रहा है। मामले में पुलिस की विवेचना प्रचलित है। तहरीर में जिनका नाम है उस पर भी पुलिस जांच कर रही है। आपको बता दें कि 23 अक्टूबर की रात अखंडनगर थाना क्षेत्र के राहुल नगर बाजार में भाजपा जिला मंत्री राजेश सिंह जब दुकान पर बैठे थे उसी समय उन पर हमला हुआ था। हालांकि गोली एल्मुनियम के दरवाजे में जा लगी जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे। उसके बाद उन्होंने थाने पर तहरीर दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं