ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर में विसरा रिपोर्ट ने खोला शेषमणि वर्मा हत्याकांड का राज,11 माह बाद दूसरी पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


सुलतानपुर जिले में प्रॉपटी के लिए दूसरी पत्नी ने ग्यारह माह पूर्व पति को एल्यूमिनियम फास्फाइड विष देकर मौत के घाट उतार दिया था। विसरा रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को शेषमणि वर्मा हत्याकांड में सफलता मिल गई। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।दरअस्ल 19 जनवरी को कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के हनुमानगंज बाजार में शेषमणि वर्मा की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई थी। पुलिस ने 20 जनवरी को तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया था। पुलिस ने विसरा सुरक्षित कर सैंपल विधि विज्ञान प्रयोगशाला भिजवाया था।विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट से पता चला कि शेषमणि वर्मा की मौत एल्यूमीनियम फास्फाइड विष खाने से हुई है। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने फिर से जांच शुरू की। जांच में पता चला कि शेषमणि वर्मा का विवाह 19 जनवरी 2008 को दुर्गा वर्मा से हुई थी। दोनों से एक बेटी हुई। थोड़े ही दिनों के बाद रामपुर हनुमानगंज की भावना राय शेषमणि वर्मा के संपर्क में आ गई। इनके मध्य नजदीकियां बढ़ने की भनक पत्नी दुर्गा वर्मा को लगी तो वो पति से लड़ झगड़कर मायके चली गई। उधर भावना शेषमणि वर्मा की जायदाद पर निगाहें गड़ाए हुए थी। पहली पत्नी के जाते ही भावना शेषमणि के घर आकर साथ रहने लगी थी। दूसरी पत्नी ने पति की प्रॉपटी भी अपने नाम करा ली थी।प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर ने बताया कि भावना राय मेडिकल स्टोर चलाती थी। उसको दवा के बारे में जानकारी थी। ऐसे में जब शेषमणि वर्मा कुछ जमीन बेचकर पैसे घर लेकर आए तो एक दिन भावना ने उसे खानें में जहर देकर मौत के घाट उतार दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं