UP Police को मिलेंगे 4G CUG सिम
UP Police में इस्तेमाल होने वाले CUG नंबर के सिम जल्द बदले जाएंगे। कार्मिकों को 3G सिम की जगह 4G सिम देने की तैयारी शुरू हो गई है। इस बारे में DGP मुख्यालय के अधिकारियों ने भारत संचार निगम लि. (BSNL) को निर्देश दिए है। 4G सिम मिलने के बाद पुलिसकर्मियों को अधिक और तेज स्पीड का मोबाइल डाटा भी मिल सकेगा।गौरतलब है कि कई साल से पुलिसकर्मी 3G सिम से काम चला रहे हैं। इससे कई जगहों पर नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 4G सिम के जरिये इस समस्या को दूर किया जा सकेगा। ट्राई की गाइडलाइन के मुताबिक मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को पुलिस के CUG से होने वाली कॉल को प्राथमिकता देनी होगी। इसे ऐसे समझें अगर किसी जगह बड़ी घटना होने पर आमजन के साथ पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों का जमावड़ा लग जाता है तो वहां मौजूद BTS अधिक कॉल करने की वजह से जाम हो जाता है। ट्राई ने कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को निर्देश दिया है कि वह पुलिस के CUG सिम से होने वाली कॉल को प्राथमिकता दे जिससे इमरजेंसी सेवाओं में देरी न हो।
कोई टिप्पणी नहीं