ब्रेकिंग न्यूज

जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत निबन्ध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित


सुलतानपुर मुख्य न्यायमूर्ति  उच्च न्यायालय इलाहाबाद/मुख्य संरक्षक उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इस वर्ष 2 अक्टूबर से सम्पूर्ण प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2023 तक साप्ताहिक कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों को सम्मिलित करते हुए, जनपद स्तर, तहसील स्तर व ब्लाक स्तर पर स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत निबन्ध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

जिसके अन्तर्गत निर्णायक मण्डल द्वारा विजेता प्रतिभागियों व विद्यालयों का चयन किया गया।  उक्त विजेता प्रतिभागियों को जनपद न्यायाधीश जयप्रकाश पाण्डेय, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने प्रशस्ति  पत्र व मोमेन्टों देकर सम्मानित किया। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिषेक सिन्हा ने विजेता प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की ।

जिसमें प्रत्येक विद्यालय के 03-03 उत्कृष्ट निबन्ध व चित्रकला प्रविष्टियों का चयन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत आयोजित सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत साफ-सफाई हेतु किये गये क्रिया कलाप को आगे भी जारी रखने के लिये लोगों को प्रेरित किया।  इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, प्राचार्य केशकुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज शैलेन्द्र चतुर्वेदी सहित समस्त विजेता प्रतिभागीगण उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं