ब्रेकिंग न्यूज

50 हजार का इनामी अजय नारायण व उसका ड्राइवर गिरफ्तार: बस से पहुंचा सुल्तानपुर, चौकी में जाकर किया सरेंडर


सुलतानपुर जिले में डॉक्टर घनश्याम तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी भाजयुमो जिलाध्यक्ष का चचेरा भाई अजय नारायण सिंह व उसका ड्राइवर दीपक सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अजय बस से उतरकर स्वयं चौकी पहुंचा था। कोतवाली पुलिस, स्वॉट टीम और STF 17 दिनों से 50 हजार के इस इनामी बदमाश को तलाश रही थी। कोतवाली नगर के नारायणपुर क्षेत्र में 23 सितंबर की देर शाम को संविदा चिकित्सक डॉ. घनश्याम तिवारी की नृशंस हत्या हुई थी।

पत्नी निशा की तहरीर पर नारायणपुर निवासी अजय नारायण सिंह समेत दो अज्ञात के खिलाफ हत्या केस दर्ज हुआ था। 25 सितंबर को पीड़िता ने दूसरी तहरीर दिया था जिसमें भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंदन नारायण सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह व जगदीश नारायण सिंह समेत 4 अज्ञात को हत्या का दोषी ठहराया गया था। पुलिस टीम ने 25 सितंबर को ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए जगदीश नारायण को जेल भेजा था।इसके बाद से लगातार पुलिस अजय नारायण को तलाश कर रही थी। सीजेएम कोर्ट से उनके विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट और धारा 82 की कार्रवाई हो चुकी थी। अब कुर्की की कार्रवाई शेष थी। लेकिन पुलिस को अजय ढूंढे नहीं मिल रहा था। इस क्रम में सोमवार को उसने स्वयं लक्ष्मणपुर चौकी पहुंचकर सरेंडर किया।पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि अजय नारायण व उसके ड्राइवर दीपक सिंह को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं