ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व एसपी ने मूर्ति विसर्जन स्थल आमघाट का किया निरीक्षण


सुलतानपुर जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने  दशहरा व दुर्गापूजा के दृष्टिगत शुक्रवार को थाना हलियापुर अन्तर्गत मूर्ति विसर्जन स्थल आमघाट का निरीक्षण कर थाना हलियापुर में सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाट की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, यातायात, वैरीकेटिंग, टेन्ट, लाॅ एण्ड आर्डर, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, मूर्ति विसर्जन स्थल, लो0नि0वि0 द्वारा मार्गों/सड़कों का मरम्मतीकरण आदि का जायजा लिया । जिलाधिकारी  के साथ उपजिलाधिकारी बल्दीराय विदुषी सिंह तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सावंत, सम्बन्धित थाने के थानाध्यक्ष सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि मूर्ति विसर्जन स्थल पर पर्याप्त साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, यातायात, वैरीकेटिंग, शुद्ध पेयजल, टेन्ट सहित अन्य सभी आधारभूत सुविधाओं को सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने लो0नि0वि0 को निर्देशित किया कि सभी शहर की सड़कों का मरम्मतीकरण समय से पहले करा लिया जाय। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि घाट पर लाइट का पर्याप्त प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि शहर में सभी स्थानों पर केबल आदि को पहले से चेक कर लिया जाय।  पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने निर्देशित किया कि मूर्ति विसर्जन के समय लाॅ एण्ड आर्डर व पर्याप्त पुलिस बल/पीएसी जवानों की तैनाती कर ली जाय। किसी भी प्रकार की अफवाहों व सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाय। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखते हुए मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को सम्पन्न कराया जाय।

कोई टिप्पणी नहीं