ब्रेकिंग न्यूज

कुड़वार प्रभारी निरीक्षक ने बालिकाओं से कहा खेलकूद हो पर्वतारोहण या चंद्रयान हो हर जगह महिलाएं आगे


सुलतानपुर मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण हेतु “शक्ति दीदी” कार्यक्रम के माध्यम से थाना कुड़वार पुलिस टीम ने डाक्टर महादेवी वर्मा इंटर कॉलेज कुड़वार की बालिकाओं  को जागरूक किया।

कुड़वार प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर पाल ने शासन व यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने अपने CUG नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया। इमरजेंसी में डायल करने की सलाह दी।महिलाएं किसी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खेलकूद,हो पर्वतारोहण या चंद्रयान हो हर जगह महिलाएं आगे हैं।क्षेत्र की साक्षी और रिचा गोस्वामी जैसी बालिकाओं ने एथलीट में स्टेट और मंडल स्तर पर परचम लहरा कर कुड़वार का नाम रोशन किया है।ये बातें डाक्टर महादेवी वर्मा कन्या इंटर‌ कालेज में आयोजित बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता में थानाध्यक्ष गौरीशंकर पाल‌ ने व्यक्त किया कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता टीमों को पुरस्कृत कर‌ परिवार,गांव, विद्यालय, क्षेत्र का नाम रोशन करने को कहा। आफरीन,निधि, लक्ष्मी, काजल शिवानी प्रियंका, मुस्कान,रानी प्रतिभा,रेनू अंजनी छात्राओं का प्रदर्शन अच्छा रहा।इस मौके पर प्रबंधक राकेश यादव, प्रधानाचार्य ऊषा यादव निरीक्षक यदुवीर सिंह उपनिरीक्षक विकास गौतम,शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ महिला पुरुष आरक्षी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं