ब्रेकिंग न्यूज

डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनता दर्शन का हुआ आयोजन


सुलतानपुर जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जनता दर्शन का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने आये हुए जन सामान्य की समस्याओं व शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया ।  जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में जन सामान्य से प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया । उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों का ज्यादा से ज्यादा भला हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।   इस अवसर पर  परियोजना निदेशक (डीआरडीए) कृष्ण करुणाकर पाण्डेय, एसडीएम सदर सी.पी. पाठक, एसडीएम संजीव कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र चतुर्वेदी सहित जनता दर्शन में आये हुए फरियादीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं