ब्रेकिंग न्यूज

महिला पुलिसकर्मियों ने किया एनकाउंटर, इनामिया बदमाश घायल


उत्तर प्रदेश पुलिस आए दिन बदमाशों का एनकाउंटर कर रही है। लेकिन बुधवार की रात कुशीनगर जिले में एक एनकाउंटर हुआ जो अपने आप में पहला था। यहां महिला SHO के नेतृत्व में महिला सिपाहियों के द्वारा एक 25 हजार के बदमाश को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया। इस एनकाउंटर की ख़ास बात यह थी कि इसकी अगुवाई महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा की गई।कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज नहर के पास यह मुठभेड़ हुआ। इस मुठभेड़ में बदमाश  इनामुल उर्फ़ बिहारी के पैर में गोली लगी। आरोपी बदमाश के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित था। अभियुक्त के ऊपर अलग-अलग जिलों में पशु तस्करी, गोकशी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर के मामले दर्ज थे। यह एनकाउंटर SHO बर्वापट्टी सुमन सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।

एनकाउंटर में बदमाश के पास से असलहे, कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है।प्रदेश में पहली बार महिला पुलिस कर्मियों द्वारा एनकाउंटर पर ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि पिछले दिनों शासन स्तर से हर जिले में एक थाने पर महिला थानाध्यक्ष की नियुक्ति का आदेश दिया गया था। इसके पीछे नारी शक्ति को आगे लाना था। इसी क्रम में कुशीनगर में जो एनकाउंटर हुआ है वह अपने आप में सराहनीय है।उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी को ट्रेनिंग दी जाती है। हमारी महिला पुलिसकर्मी भी सक्षम है। उन्होंने कहा कि महिला थानाध्यक्ष के नेतृत्व में यह एनकाउंटर हुआ और इनामिया बदमाश पकड़ा गया। उन्होंने टीम को सफलता के लिए बधाई भी दी।

कोई टिप्पणी नहीं