ब्रेकिंग न्यूज

10 पैराट्रूपर्स ने 8 हजार फीट से लगाई छलांग


प्रयागराज में एयरफोर्स अपना 91वां स्थापना दिवस मना रहा है। आज 120 विमानों का एयर शो है। इससे पहले बमरौली एयरपोर्ट में फुल ड्रेस परेड चल रही है। 8 हजार फीट की ऊंचाई से वायु सेना के जवानों ने जंप किया। AN 32 विमान से 10 पैराट्रूपर्स ने ऊंचाई से छलांग लगाई। जवानों ने मारुति जिप्सी को 5 मिनट में खोलकर बांधा। आसमान में 3 कमांडो ने हेलिकॉप्टर से लटक कर एयरचीफ मार्शल को सलामी दी।पहली बार महिला ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी भारतीय वायु सेना दिवस की परेड का जिम्मा संभाल रही हैं। ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी कॉम्बैट यूनिट में कमांड अपॉइंटमेंट पाने वाली पहली महिला वायुसेना अधिकारी हैं।

उनके पास करीब 2800 घंटे से ज्यादा का फ्लाइंग एक्सपीरिएंस है।अदम्य साहस और शौर्य का प्रदर्शन दोपहर में करेगी। संगम में एयर शो होगा। जल और थल सेना के विंटेज विमान भी इसमें भाग लेंगे। चिनूक, सूर्य किरण जैसे हेलिकॉप्टर अपने हैरतअंगेज करतबों से सभी को आश्चर्यचकित करेंगे।एयरफोर्स के नए झंडे का अनावरण किया गया। इसमें एयरफोर्स के एंबलम यानी प्रतीक चिह्न को शामिल किया गया है। एयरफोर्स की स्थापना 1932 में हुई थी। उस समय रॉयल एयर फोर्स का झंडा था। देश की आजादी के बाद 1952 में पहली बार तिरंगे और एयरफोर्स के गोल साइन को शामिल किया गया था। तब से यही फ्लैग वायुसेना की पहचान रही है। एयरफोर्स के इतिहास में पहली बार 91वें स्थापना दिवस के अवसर पर फ्लैग चेंज हुआ है।इस मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी मौजूद रहेंगे। प्रशासन ने भी इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। डायवर्जन लागू कर दिया गया है।

सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम हैं। एयर शो में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल हैं। इसके अलावा तीनों सेनाओं के चीफ भी इनवाइट हैं।मुख्यमंत्री योगी के उत्तराखंड दौरे पर होने के कारण उनके प्रतिनिधि के तौर पर कैबिनेट मिनिस्टर नंद गोपाल गुप्ता नंदी एयर शो का हिस्सा होंगे।रविवार सुबह सात बजे बमरौली में फुल ड्रेस परेड शुरू हुई। कार्यक्रम में पैराट्रूपर्स 8000 फीट से नीचे जंप किए। जबकि अपाचे, चिनूक जैसे हेलिकॉप्टर्स, सुखोई, मिग, सूर्य किरण जैसे विमानों का हैरतअंगेज प्रदर्शन होगा।

वायु सेना के इतिहास उसके गौरव से भी लोगों को परिचित कराया जाएगा। यह कार्यक्रम 11 बजे तक चलेगा।इसके बाद दोपहर ढाई बजे से संगम में एयर शो होगा। यहां चीफ गेस्ट के तौर पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहेंगी। यहां 120 विमान-हेलिकॉप्टर्स अपने हैरतअंगेज करतबों से लोगों को रुबरू कराएंगे। 120 विमानों में कुछ थल और नभ सेना के विंटेज कैटेगरी के विमान भी शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं