ब्रेकिंग न्यूज

छात्राओं को अश्लील गाने सुनाते और प्रेम का इजहार करते थे गुरुजी, BSA ने किया सस्पेंड

 


चंदौली जिले के उसरी स्थित कंपोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक सूर्यकांत को BSA सत्येंद्र सिंह ने निलंबित कर दिया। आरोप है कि सहायक अध्यापक छात्राओं को कमरे में बंद कर अश्लील भोजपुरी गाने सुनाते थे और शराब के नशे में धुत होकर उनसे प्रेम का इजहार भी करते थे। ये बातें छात्राओं ने जांच में अधिकारियों को बताई जिसके बाद कार्रवाई हुई।कंपोजिट विद्यालय उसरी में पढ़ने वाले बच्चों ने सहायक अध्यापक की करतूत शुक्रवार को अपने अभिभावकों से बताया। कहा कि सहायक अध्यापक सूर्यकांत 5 बच्चियों को स्कूल के कमरे में बंद कर अश्लील भोजपुरी गाना सुनाते हैं। यही नहीं आरोप है कि वे स्कूल में शराब की बोतल लेकर आते हैं। बच्चों से ही पानी मंगाकर कार्यालय में शराब पीते हैं।शिक्षक की करतूत से आक्रोशित परिजन शनिवार को दर्जनों की संख्या में स्कूल पहुंचे लेकिन किसी तरह मामले की भनक आरोपी सहायक अध्यापक को लग गई। वो स्कूल नहीं पहुंचे। इस दौरान अभिभावकों ने बच्चों का नाम काटने के साथ ही आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।प्रधानाध्यापक भोला प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार के दिन नवीन तैनाती पर आए शिक्षक सूर्यकांत द्वारा शराब पीने व अशोभनीय हरकत किये जाने की शिकायत ग्रामीणों और छात्राओं की तरफ से मिली है। ये भी जानकारी हुई कि छुट्टी के बाद भी सूर्यकांत गांव में किसी के घर गए थे और काफी देर तक ठहरे। इस घटना के बाबत आलाधिकारियों को सूचित किया गया।जिसके बाद BSA ने जांच कराई और जांच में आरोप सही पाए जाने पर सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया। BSA सत्येंद्र सिंह ने बताया कि जांच में सहायक अध्यापक द्वारा स्कूल में पढ़ाई के दौरान शराब पीने, छात्राओं के साथ अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करने विद्यालय के समय में रसोइये के घर जाने की बात सही पाई गई है। जिसके आधार पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं