यूपी के इन जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी
मॉनसून अलविदा कहने से पहले पूरे यूपी को जमकर भिगो रहा है।पिछले दिनों जहां प्रदेशवासी तेज गर्मी झेल रहे थे। वहीं पिछले दो दिन से सभी जिलों में मौसम सुहावना है।बारिश हो रही है।तापमान में गिरावट आई है। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। बात करें शनिवार की तो लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।जिन जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आस-पास के इलाकों में भारी बारिश के साथ ही बिजली गिरने का पूर्वानुमान है।राजधानी लखनऊ में आज यानी शनिवार तड़के 3 बजे से लगातार बारिश हो रही है। तेज हवाएं चल रही हैं। लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ ने बताया कि लखनऊ में शुक्रवार को 8.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। सबसे ज्यादा बारिश शाहजहांपुर में हुई है। जहां पर 50 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई. इसके अलावा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, बहराइच, सुल्तानपुर, फुरसतगंज, गाजीपुर, बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली के अलावा अलीगढ़ और बुलंदशहर में भी 5 मिलीमीटर से लेकर 21 मिलीमीटर के बीच बारिश रिकॉर्ड की गई है।लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि लगातार हो रही बारिश की वजह से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दर्ज की गई है।मौसम विभाग के मुताबिक, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।रविवार तक फिलहाल मौसम इसी तरह बना रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं