ब्रेकिंग न्यूज

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत सीएचसी पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन


सुलतानपुर । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत निदेशक महिला कल्याण उ०प्र० लखनऊ से प्राप्त निर्देश के क्रम में व जिलाधिकारी  जसजीत कौर के कुशल निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कूरेभार  में कन्याजन्मोत्सव का आयोजन  ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कूरेभार में पूरी भव्यता के साथ नवजात बालिका शिशुओं के परिजनों को उपहार एवं कन्या गौरव सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।  ब्लॉक प्रमुख ने समाज में बेटियों के बढ़ते प्रभाव एवं उच्च पदों पर आसीन महिलाओं के बारे में सराहना करते हुए जन्मी बालिका शिशुओं के परिजनों से यह अपेक्षा की है कि वह अपने जन्मी शिशुओं को भी उच्च शिक्षा दे। साथ ही बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाने की पहल की भूरी-भूरी, प्रशंसा की , इससे समाज में बालिकाओं के जन्म पर लोगों की मानसिकता में बदलाव आयेगा।   जिला प्रोबेशन अधिकारी वी०पी०वर्मा द्वारा कन्या जन्मोत्सव मनाये जाने से समाज में बेटियों के प्रति लोगों की रूढिवादी मानसिकता में बदलाव आ रहा है। आज बेटिया विभिन्न उच्च पदों पर आसीन है। प्रत्येक क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। कन्या के जन्म पर दुखी होने की जरूरत नहीं हैं, कन्याओं के जन्म से लेकर विवाह तक अभिभावकों की मदद के लिए सरकार की योजनाएं संचालित है। सभी से यह अवाहन किया गया कि बेटियों को बोझ न समझे लड़का/लड़की में समानता का व्यवहार करें। सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक किया गया। उ०प्र० सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के साथ महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डॉ० पंकज कुमार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शब्द की सार्थकता पर विस्तृत चर्चा की  जन्मी बालिका शिशु कितनी भाग्यवान है कि जिलाधिकारी  द्वारा हस्ताक्षरित बधाई पत्र प्राप्त हुआ समाज में बेटी और बेटे के प्रति भेद-भाव में कमी आयी है। समाज से कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा को समाप्त करने हेतु प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग आपेक्षित है। बी०पी०एम० अतुल कुमार सिंह द्वारा कन्याओं के जन्म से सुरक्षा स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए शासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जा रहें है। बेटा-बेटी में भेदभाव न करें जिससे बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ी हो कर परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद दे कर किया ।इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती रेखा गुप्ता, श्रीमती सरोज यादव, संतोष पाल, जिला समन्वयक, रंजीत कुमार, बी०सी०पी०एम० सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लगभग समस्त स्टाप एवं जन्मी नवजात बालिका शिशु के परिजन एवं जनमानस उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं