प्रेमी ने किया अश्लील फोटो और वीडियो वायरल
मैनपुरी की एक युवती का जिसके अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे हैं।मामला शहर कोतवाली के एक मोहल्ले का है। शादीशुदा युवती अब अपने मायके में रहने को विवश है। युवती की शादी के बाद उसका प्रेमी लगातार उसे प्रताड़ित कर रहा है। वो अफेयर के दौरान बनाए गए वीडियो और फोटो को वायरल कर रहा है।मैनपुरी की रहने वाली विवाहिता के नाम पर एक फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया गया। इसके बाद उसमें उसके फोन नंबर के साथ अश्लील फोटो और वीडियो वायरल किए गए। लगातार पीड़िता के पास अनजान नंबरों से फोन आने लगे। मायके में रह रही विवाहिता का आरोप है कि हरियाणा का एक युवक सोशल मीडिया पर उसकी फोटो और वीडियो अपलोड कर रहा है।वो हर रोज उसे फोन करता है और हरियाणा जाने के लिए कहता है। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि इस मामले को लेकर वो लोग पुलिस के पास गए थे।लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद विवाहिता ने सुसाइड करने की कोशिश भी की। अब वो डिप्रेशन में है।यही नहीं पीड़िता की मां और उसका भाई भी घर में कैद हैं। पीड़िता उसकी मां और भाई ने अपना दर्द बयां करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने अपने साथ हो रही घटनाओं के बारे में एक-एक कर बताया।पीड़िता ने कहा मैं हरियाणा के मानेसर में काम करती थी। वहीं किराए के कमरे में रहती थी। वहां वो लड़का भी रहता था। वो भी कंपनी में था। मैं उससे बातचीत करती थी। इसी दौरान घर में मेरी शादी की बातचीत होने लगी थी। एक दिन वो मुझे अपने कमरे में ले गया। कहा कि पार्टी है। मैं उसके कमरे में गई। वहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवा डालकर पिला दी। इसके बाद मेरे साथ रेप किया और वीडियो और फोटो बना लिए।पीड़िता ने कहा कि अब वो लड़का लगातार वही वीडियो-फोटो वायरल कर रहा है। धमकियां दे रहा है। कहता है कि जान से मार दूंगा। मेरे पास चली आओ। वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए वीडियो कॉल करता है।पीड़िता ने कहा वो मेरे पापा-मम्मी और भाई को मारने की बात करता है। मेरे पति को धमकी दे रहा है। कहता है कि पति को तलाक देकर मेरे पास आ जाओ। वरना मैं और फोटो-वीडियो वायरल कर दूंगा। उसने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर मेरी कुछ तस्वीरें पोस्ट भी की हैं।युवती और उसके परिजनों ने इस दौरान बताया कि वो अपनी सहेली के साथ काम करने पिछले साल हरियाणा गई थी। इसी दौरान उस लड़के से दोस्ती हुई। इसी दोस्ती का फायदा उठाकर उसने गलत काम किया।इस पर सीओ सिटी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया था। पीड़ित परिवार ने IGRS पर शिकायत की थी। पीड़िता को थाने बुलाया गया था। लेकिन कोई तहरीर नहीं मिली। तहरीर मिलने के साथ ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं