ससुर ने बहू से की छेड़छाड़,बचाने आई जेठानी को भी पीटा
मैनपुरी के थाना क्षेत्र की निवासी एक बहू ने अपने ही ससुर पर अकेला पाकर छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस आरोपी ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी गई है। बताया जा रहा है कि मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होते ही आरोपी ससुर घर छोड़कर फरार हो गया है।मामला किशनी थाना क्षेत्र के गांव से जुड़ा है। जहां की निवासी एक पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर उसके साथ हुई छेड़छाड़ की वारदात के आरोपी पर कार्रवाई के लिए गुहार लगाई। शिकायती पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह 13 सितंबर की शाम घर पर अकेली थी। पति और उसके अन्य परिजन घर से बाहर किसी काम के लिए गए थे। तभी घर में मौजूद उसके ससुर कमलेश पुत्र राधेश्याम की बहू को घर में अकेला देख नियत खराब हो गई। उसने बहू को पकड़ कर जबरन उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।पीड़िता द्वारा विरोध करने पर आरोपी ससुर ने उसकी लाठी डंडों से पिटाई शुरू कर दी। पिटाई और चीख पुकार सुन उसकी जेठानी मौके पर पहुंच गई तो आरोपी ससुर ने उसको भी नहीं छोड़ा। उसके साथ भी गंदी हरकतें और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत उसने संबंधित किशनी थाने पर की लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोपी ससुर के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की।पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए किशनी पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होते ही आरोपी ससुर घर छोड़ कर फरार हो गया है। मामले पर किशनी थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं