ब्रेकिंग न्यूज

सामाजिक सेवा संघ ने स्वशाषी राज्य चिकित्सालय में चार सौ लोगो को बांटा भोजन


सुलतानपुर राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के सदस्यों में गुरुवार की शाम जरुरतमंदों की सेवा भाव का गजब का उत्साह दिखा । मौसम अनुकूल न होने पर भी बरसात में भी स्वशाषी राज्य मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के सामने निशुल्क भोजन मरीज और तीमारदारों उपलब्ध कराया।स्वाशाषी राज्य मेडिकल कॉलेज में साप्ताहिक निशुल्क रसोईया का संचालन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ  के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के संयोजन में 9 माह से संचालित हो रहा है।

मौसम की परिस्थितियों चाहे जो हो संस्था के सदस्य अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। गुरुवार की शाम अचानक मौसम ने करवट ली और बरसात शुरू हो गई फिर भी संस्था के सदस्यों की मौजूदगी में मेडिकल कॉलेज के डाक्टर वैभव शर्मा ने भोजन वितरण का शुभारंभ किया । उसके बाद  सेवा भाव को लेकर गजब का उत्साह रहा। रात 8: बजे के करीब स्टॉल लगाकर स्वशाषी राज्य मेडिकल कॉलेज में लगभग चार सौ लोगों को निशुल्क रसोईया से रोटी , चावल, सब्जी,दाल थाली में भोजन परोसकर जरूरत मंदों को वितरित किया। संस्था के अच्छे कार्यो की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान ने दानी सज्जनों का आभार प्रकट किया जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सन्चालित किया जा रहा है। समाजसेवी शमशाद बाबा, प्रदीप श्रीवास्तव, जितेंद मौर्य, राजकुमार यादव, मुज़तबा अंसारी, राशिद वर्दी टेलर, पप्पू इस्लाम खान राशिद मास्टर,मुहम्मद आसिफ , अमानत खान ,इरफ़ान खान,शराफत खान मनीष पाल,माता प्रसाद जायसवाल, आतिफ खान, भोलू खान, चुन्ने ,बैद्यनाथ कश्यप आदि लोगो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं