ब्रेकिंग न्यूज

लखनऊ के सभी स्कूलों में छुट्टी

                                                

लखनऊ में रविवार देर शाम से ही हो रही मूसलाधार बारिश और बिजली कड़कने के हालातों को देखते हुए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की ओर से सोमवार को लखनऊ के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक मौसम विभाग द्वारा जारी की गई बिजली कड़कने के साथ ही भारी बारिश के चेतावनी को ध्यान में रखते हुए लखनऊ शहर के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी बोर्ड के कक्षा 12 तक के स्कूल बंद रखे जाने का आदेश दिया गया है।इस आदेश में सभी सरकारी और गैर सरकारी के साथ ही प्राइवेट स्कूलों में भी छुट्टी घोषित करने का आदेश है। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि लखनऊ में पिछले कुछ घंटे से लगातार मौसम खराब चल रहा है। सुबह तक लगातार बारिश हो रही है जिस वजह से यह आदेश जारी किया गया है। इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित किया गया हैफिलहाल लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक सोमवार को दस बजे तक बारिश रुकने के कोई भी असर नहीं हैयानी देर रात शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सुबह दस बजे तक भी जारी रहेगा इसके अलावा दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।इसी के तहत जिलाधिकारी की ओर से यह आदेश दिया गया है कि सभी सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट के साथ ही सभी बोर्ड के कक्षा 12 तक के स्कूल बंद रखे जाएं।

कोई टिप्पणी नहीं