ब्रेकिंग न्यूज

6 बैंककर्मियों ने साथ मिलकर बनाई प्लानिंग,बैंक में किया 5 करोड़ का घोटाला

 


बांदा जिले के कोऑपरेटिव बैंक में एक बड़ा घोटाला सामने आया है जहां पर 3 बैंक कर्मियों ने 2018 में 5 करोड़ रुपए का घोटाला किया था। इसके बाद पूरे मामले में SIB  की टीम जांच पड़ताल कर रही थी। शुक्रवार को बांदा पहुंची SIB की टीम ने पुलिस की मदद से 3 आरोपियों गिरफ्तार कर लिया।वहीं 3 आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।पूरा मामला बांदा जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन  गांव का है जहां पर ओरन सहकारी कोऑपरेटिव बैंक में तैनात 6 कर्मचारियों ने करीब 5 करोड़ रुपये का घोटाला के जिसके बाद पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू हो गई। इस पूरे मामले की जांच की ज़िम्मेदारी SIB की टीम को दी गई थी। SIB की टीम ने लगातार इस मामले की जांच कर रही थी।इसी बीच जांच के दौरान पता चला कि 6 बैंक कर्मियों ने मिलकर इतने बड़े कांड को अंजाम दिया है।इसी मामले को लेकर शुक्रवार को बांदा पहुंची SIB की टीम ने तीन आरोपियों गिरफ्तार कर लिया। वहीं मौके से अन्य आरोपी फरार हो गए। अन्य तीन व्यक्तियों की पुलिस और SIB की टीम तलाश कर रही है।इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बिसंडा थानाध्यक्ष  ने बताया कि लखनऊ से SIB की टीम आई थी। उनके साथ पुलिसकर्मी भी भेजे गए थे। वहां जांच के दौरान तीन व्यक्ति मौके से गिरफ्तार कर लिए गए हैं।इन बैंक कर्मी ने बैंक ने एक बड़ा घोटाला किया था सभी को कोर्ट के आदेश पर न्यायायिक हिरासत में 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं