51 जिलों में बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में अगस्त महीने के सूखे के बाद सितंबर में बारिश को दौर जारी है। सितंबर में पहली बार सर्वाधिक बारिश शनिवार को सामान्य से 119% ज्यादा रिकॉर्ड की गई। मथुरा, अयोध्या, मुरादाबाद, मेरठ और लखनऊ में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है। कभी भारी बारिश तो कभी रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया।मौसम विभाग ने बताया कि आज 25 जिलों में भारी बारिश होगी जबकि 26 जिलों में मध्यम बारिश होने के आसार हैं। मानसून ट्रफ मध्य प्रदेश से होकर गुजर रहा है ऐसे में आज उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों तरफ भारी बारिश होगी।मौसम विभाग ने बताया 122 सालों में अगस्त सबसे सूखा रहा है। अलनीनो के प्रभाव से 16% कम बारिश हुई है। हालांकि लौटता हुआ मानसून बरस रहा है। अगर ये बारिश ऐसे ही चलती रही तो लोग दीपावली ठंड के साथ मनाएंगे। लगातार हो रही बारिश के चलते अधिकतम तापमान में 5 से 7 % तक की गिरावट हो गई है।शनिवार को कुशीनगर का अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री रिकॉर्ड किया। जो प्रदेश में सबसे कम रहा। मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिन भारी बारिश भरे होंगे। इस बारिश से किसानों को भी लाभ मिलेगा।CSA यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ जैसलमेर, उदयपुर, रायसेन, उमरिया, अंबिकापुर, जमशेदपुर और दीघा से होकर गुजर रही है। जो पूर्व में दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी तक जाती है। ये औसत समुद्र तल से 2.1 KM ऊपर तक फैली हुई है।दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश और आस-पास के क्षेत्रों पर चक्रवाती हवाएं अब मध्य प्रदेश और आस-पास के क्षेत्रों पर स्थित है, जो समुद्र तल से 7.6 KM ऊपर तक फैला हुआ है, और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। इसके चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश होगी।जिन जिलों भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। उनमें लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, झांसी, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, रायबरेली, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अमेठी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ और हरदोई शामिल हैं।रामपुर, बरेली, बदायूं, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, फर्रुखाबाद, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, सोनभद्र और चंदौली में मध्यम बारिश को लेकर अलर्ट है।
कोई टिप्पणी नहीं