ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर से वाराणसी रूट एक माह तक प्रभावित


सुलतानपुर से वाराणसी का सफर करने वालों के लिए खबर काम की है। करीब एक माह तक वाराणसी रूट प्रभावित रहेगा। वाराणसी स्टेशन पर यार्ड रीमाॅडलिंग के चलते रेलवे की ओर से आज से रूट की कई ट्रेनों के संचालन की व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। शटल एक्सप्रेस का संचालन रविवार से लखनऊ से शिवपुर तक ही किया जाएगा। वही बेगमपुरा अप एक्सप्रेस ट्रेन सुल्तानपुर से जाएगी। मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ के बजाय प्रतापगढ़ से चलेगी।वाराणसी स्टेशन यार्ड में रेलवे की ओर से करीब एक माह तक लगातार रीमाॅडलिंग का काम किया जाएगा।वाराणसी-लखनऊ के बीच रोज चलने वाली शटल अप एक्सप्रेस के आरंभिक स्टेशन में भी यही परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन 11 सितंबर (सोमवार) से 16 अक्तूबर तक शिवपुर से लखनऊ के लिए संचालित की जाएगी। ट्रेन के संचालन की व्यवस्था में परिवर्तन किए जाने से यात्रियों को शिवपुर से वाराणसी तक आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हालांंकि शटल अप व डाउन ट्रेन के सुल्तानपुर में ठहराव व प्रस्थान के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यार्ड रीमाॅडलिंग की वजह से बेगमपुरा डाउन एक्सप्रेस की रैक रविवार सुबह सुल्तानपुर पहुंचेगी। स्टेशन यार्ड की वाशिंग लाइन में रैक धुलने के बाद उसकी जांच की जाएगी। इसके बाद सोमवार से बेगमपुरा अप एक्सप्रेस का सुल्तानपुर से जम्मूतवी के बीच प्रतिदिन संचालन किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सुल्तानपुर में ट्रेन का आगमन व प्रस्थान पुराने समय पर ही होगा।वाराणसी में हो रहे यार्ड रिमॉडलिंग को लेकर रेलवे ने जोधपुर-वाराणसी मरुधर अप व डाउन एक्सप्रेस का संचालन पहले लखनऊ से जोधपुर के लिए तय किया था। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए इस ट्रेन के संचालन स्थान में संशोधन किया गया है। रविवार से 15 अक्तूबर के बीच इस ट्रेन का संचालन प्रतापगढ़ से किया जाएगा। यह ट्रेन प्रतापगढ़ जंक्शन से तय दिनों पर रात साढ़े आठ बजे रवाना की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं