ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान के अन्तर्गत शुरू हो रहे टीकाकरण के द्वितीय चरण का किया शुभारंभ


सुलतानपुर  जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जिला महिला चिकित्सालय में सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान के अन्तर्गत शुरू हो रहे टीकाकरण के द्वितीय चरण का उद्घाटन किया । टीकाकरण का द्वितीय चरण अभियान दिनांक 11 से 16 सितम्बर 2023 तक चलेगा, इस अभियान के माध्यम से गर्भवती महिलाओं तथा 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को 12 विभिन्न जानलेवा बीमारियों यथा- तपेदिक, गलघोंटू, टिटनेश, काली-खासी, इन्फ्लूएंजा, हेपेटाइटिस बी, खसरा, रूबेला, दिमागी बुखार, निमोनिया, पोलियो एवं रोटावायरस जनित डायरिया से बचाव हेतु पूर्णतः प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया ।

जनपद सुलतानपुर में 0 से 5 वर्ष के बच्चों का कुल लक्ष्य - 14205, गर्भवती महिलाओं का कुल लक्ष्य - 2522 तथा कुल नियोजित सत्र - 1695 है।    जिलाधिकार ने अपने सम्बोधन में बताया कि टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित, अत्यन्त प्रभावी एवं गर्भवती महिलाओं व बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाला है। उन्होंने कहा कि शासकीय विभागों, सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं, स्वैच्छिक संगठनों, प्रबुद्धजनों, धर्मगुरूओं एवं युवाओं द्वारा माता-पिता तथा अभिभावकों को पूर्ण टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाय। जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी से अपील की गयी कि सभी जनपदवासी उक्त टीकाकरण अभियान में टीकाकरण कराने हेतु लोगों को जागरूक करें।      इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ० ओ०पी० चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) डाॅ० आर०के० यादव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ० संजय गुप्ता, एस०एम०ओ० डब्लू०एच०ओ० डाॅ० अमृता अग्रवाल, डी०एम०सी० यूनिसेफ महेन्द्र कुशवाहा, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक संतोष यादव, वी०सी०सी०एम० संदीप तिवारी, अरबन कोआर्डीनेटर विकास यादव, डाटा आपरेटर सोनू पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं