ब्रेकिंग न्यूज

NCC वार्षिक प्रशिक्षण सम्पन्न


सुलतानपुर  राणा प्रताप पीजी कालेज में चल रहे दस दिवसीय एनसीसी कैम्प का भव्य एवं भावुक समापन यहाँ कर्नल एल श्रीनिवासन ने सभी कैडेट्स को संबोधित किया और कहा कि कैडेट्स  का प्रशिक्षण  प्रशिक्षण यहाँ समाप्त हो रहा हैं आपकी जिम्मेदारिया बढ़ रही है। एनसीसी केडेट्स राष्ट्र हेतु हरपल तत्पए रहते हैं। एनसीसी  कैडेट्स सामाजिक दायित्यों का निभाए। इसके पूर्व भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन हुआ जो देशभक्ति और भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित कर रहा था। यहां ट्रेनिंग में  विविध स्पर्द्धा में प्रतिभाग किये बेस्ट कैडेटस को पुरस्कृत किया गया।

यह पुरस्कार महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी , लेफ्टिनेंट एल , जेसीओ ट्रेनिंग दल बहादुर थापा,एनओ  रिचा सिंह, एनओ डॉ राजीव श्रीवास्तव द्वारा दिये गये। समापन कार्यक्रम में  महाविद्यालय में उत्कृष्ट सुविधा एवं सहयोग के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी को सम्मानित किया गया, महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी डॉ आलोक कुमार को बेहतरीन सहयोग हेतु स्मृति चिन्ह  देकर सम्मानित किया गया। एनसीसी  कैम्प के बेस्ट मीडिया कवरेज हेतु डॉ  संतोष कुमार सिंह अंश  को मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यहाँ  समापन समारोह में सूबेदार मेजर हुकुम सिंह, ट्रेंनिग जेसीओ सूबेदार दल बहादुर थापा एवं इम्तियाज खान, बिकास रॉय,नायब सुबेदार रमेश कुमार यादव, नायब सूबेदार भूपेन्द्र सिंह एवं सोनेंद्र सिंह,कैम्प बीएचएम तुलसीदत्त और  सभी पीआई स्टॉफ 18 यूपी बटालियन एनसीसी सक्रिय रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य  प्रो डी के त्रिपाठी  के साथ कैम्प के सफल संचालन में एनसीसी अधिकारी डॉ आलोक कुमार, संचालन समिति के डॉ अखिलेश सिंह, डॉ संतोष अंश, डॉ संतोष सिंह, बृजेश सिंह,दिलीप सिंह, विनय सिंह , धीरेंद्र मिश,  अशोक कुमार सिंह ,संजय कुमार , राजेश कुमार, ऋषिराम, की अहम भूमिका रही। आज दस दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण पूर्ण  हुआ। तत्पश्चात कैडेट्स अपने घर को रवाना हुए।

कोई टिप्पणी नहीं