ब्रेकिंग न्यूज

गांव वालों ने उतारा प्यार का भूत


 सिद्धार्थनगर जिले के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में ग्रामीणों ने प्रेमी के सर से प्यार का भूत उतार दिया। शादी शुदा महिला के प्यार में पागल युवक को गांव वालों ने दौड़ा दौड़ा कर जमकर पीटा । अपनी शादी शुदा प्रेमिका से मिलने युवक गांव में प्रेमिका के घर पहुंचा था।फिर क्या था जैसे ही गांव वालों को इस की भनक लगी।प्रेमी युवक को गांव वालों ने दबोच लिया।जब प्रेम कहानी के बारे में लोगों को पता चला तो प्रेमिका भी पलट गई। अपने प्रेमी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर घर में घुस कर परेशान करने का आरोप लगा दिया।पुलिस प्रेमी युवक को पकड़ कर थाने ले गई।दरअसल मनताशा की शादी बलरामपुर के रिजवान नाम के युवक से हुई थी। जब पति रिजवान को अपनी पत्नी मनताशा और उस के प्रेमी के बारे में पता चला तो दोनों के बीच विवाद हो गया। मनताशा का आशिक अहमद रजा अकसर मिला जुलता रहता था। फोन पर भी कई महीनों से बात चीत चल रही थी।जब उस के पति को अपनी पत्नी की प्रेमकथा के बारे में पता चला तो इस ने अपनी पत्नी को उस के घर भेज दिया। मनताशा घर पर अकेली थी। उस का आशिक अहमद रजा उस से मिलने घर पहुंच गया और कहा की आज रात तुम्हारे घर रहूंगा। जब गांव वालों को इस की भनक लगी तो आशिक को पकड़ लिया। फिर क्या था दौड़ा दौड़ा कर जम कर कुटाई करने लगे।आशिक के पकड़े जाने के बाद प्रेमिका भी पलट गई। अपने आशिक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर घर में घुस कर परेशान करने का आरोप लगाया। युवक को पुलिस पकड़ कर अपने साथ थाने पर ले गई।

कोई टिप्पणी नहीं