घूस लेते पकड़ा गया दरोगा,एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया
अलीगढ़ जिले के गांधी पार्क थाना में तैनात एक दरोगा को शनिवार को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपी दरोगा ने पीड़ित से उसके मुकदमें को हल्का करने और गंभीर धाराएं हटाने के नाम पर घूस ली थी। जिसके बाद पीड़ित ने एंटी करप्शन में शिकायत की थी। जिसके बाद दरोगा को रंगे हाथ पकड़ने की सारी प्लानिंग तय हो गई थी।दरोगा ने पीड़ित को अपने महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के ओजोन सिटी स्थित किराए के मकान पर बुलाया था। यहीं पर शिकायत कर्ता ने उसे 10 हजार रुपए घूस दिए । जैसे शिकायतकर्ता दरोगा को रुपए देकर बाहर निकला वहां पहले से ही मौजूद एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा को पकड़ लिया। जिसके बाद दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।एंटी करप्शन टीम ने गांधीपार्क थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रामबीरेश यादव को दस हजार की घूस लेते पकड़ा है। वह एक मारपीट के मामले की जांच कर रहे थे। गांधीपार्क थाना क्षेत्र में अस्पताल में घुसकर मारपीट हुई थी। जिसमें अस्पताल के संचालक ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद इसकी जांच हो रही थी।कमालपुर स्थित न्यू गुरु गोरखनाथ अस्पताल के संचालक ने मुदकमा दर्ज कराया था कि उसने गांधीपार्क थाना क्षेत्र के युवक को 2.20 लाख रुपए दिए थे। युवक ने रुपए लौटाने का वादा किया था लेकिन 13 जून को उसने अपने भाई के साथ मिलकर उसके अस्पताल में मारपीट और तोड़फोड़ की। इसमें अंगूठी और कीमती चीजें छीनने का भी आरोप था।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अमानत में खयानत, मारपीट, धमकी देने की धारओं में मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले की जांच दरोगा राम बीरेश यादव कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने आरोपियों से रुपए मांगे ।दरोगा के खिलाफ उदय प्रताप सिंह ने एंटी करप्शन थाने में शिकायत की थी। उसने बताया कि दरोगा धाराएं हटाने के नाम पर उससे रुपए की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही धमकी भी दे रहे हैं कि अगर उसने रुपए नहीं दिए तो उसे जेल भेज दिया जाएगा।अलीगढ़ जिले में एंटी करप्शन थाना खुला है जिसमें शिकायत कर्ता ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद आगरा की टीम ने अलीगढ़ आकर कार्रवाई की और दरोगा को रिश्वत के रुपयों के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया है। अब उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।दरोगा को गिरफ्तार करने के बाद आगरा टीम के एंटी करप्शन प्रभारी ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद अब दरोगा को मेरठ की एंटी करप्शन कोर्ट में हाजिर किया जाएगा। जिसके बाद उसके खिलाफ चार्जशीट दायर की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं