ब्रेकिंग न्यूज

फर्जी-दस्तावेजों से नौकरी करने वाले दो शिक्षक गिरफ्तार


कानपुर देहात के रसूलाबाद और झींझक के प्राइमरी स्कूल में फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने वाले दो शिक्षकों को बर्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरा मौके से भाग निकला। मामले की जानकारी मिलने के बाद BSA ने भी तीनों को निलंबित कर दिया है। ये तीनों 2009 से नौकरी कर रहे थे अब जल्द ही इन तीनों से सैलरी समेत अन्य की शिक्षा विभाग रिकवरी भी करेगा। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कर्रही संघर्ष नगर निवासी संदीप सिंह राठौर ने बर्रा थाने में 19 अगस्त 2022 को FIR दर्ज कराई थी। संदीप ने अपने ममेरे बहनोई ग्वालियर के चंद्र नगर निवासी राजीव सिंह राठौर, ममेरी बहन बबिता, कल्याणपुर निवासी रामशरन कश्यप, धर्मेन्द्र व दो अन्य के खिलाफ शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 34 लाख की ठगी का आरोप लगाया था। फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया गया था। तहरीर में यह भी लिखा था कि ठगों के सिंडीकेट ने ही कानपुर देहात निवासी अनिल कुमार, औरैया बेला के बड़ेराहार निवासी बृजेंद्र कुमार उर्फ दीपू और सुशील उर्फ अजय के फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के सहारे प्राइमरी स्कूल में नौकरी कर रहे हैं। अनिल मौजूदा समय में रसूलाबाद, बृजेंद्र व अजय को झींझक प्राथमिक विद्यालय और सुनील कुलार जालौन के प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी कर रहे थे।बर्रा पुलिस ने जांच की तो रसूलाबाद व झींझक के प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेज फर्जी पाए गए। अनिल व बृजेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जबकि अजय उर्फ सुशील फरार हो गया। पुलिस अन्य की तलाश में छापेमारी कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं